61 Results
आज आँखों में आंसू, फिर छाये हुए हैं ,
फिर से बेचैनियों के लम्हे, आये हुए हैं !
View Full
क्यों फिर रहे हो यूं ही, ये पुराने ज़ख़्म लिए हुए,
जलते रहोगे कब तक, अपनों की शरम लिए हुए !
View Full
अब शायद ही कभी तुमसे मुलाकात होगी,
शायद ही कभी हमारी बात होगी
लेकिन यादों में जब भी आओगे तुम
View Full
यूं ही यादों का कारवां गुज़रता रहेगा,
सूरज भी रोज़ डूबता निकलता रहेगा !
फासलों से मोहब्बत नहीं मिटा करती,
View Full
ख़ुदाया वो भी हमारी, ज़िन्दगी हुआ करते थे ,
उनके लिए यारो हम, दिन रात दुआ करते थे !
View Full
कहीं बैठ के कोने में, मैं रोना चाहता हूँ ,
ग़मों को आंसुओं से, मैं धोना चाहता हूँ !
View Full
एक कत़रा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ए #मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
View Full
हवा में अनजान सा डर, बसा क्यों है,
हर लम्हा ज़िन्दगी का, खफा क्यों है !
गुज़रती हैं स्याह रातें करवटें बदलते,
View Full
तकते तकते राह तेरी, यारा शाम हो गयी
आँखों की रौशनी भी, अब तमाम हो गयी
न दिखी कोई मूरत हमें, दूर दूर तलक भी,
View Full
तेरी यादों का ज़खीरा, कब तक दबाये रखूँ
दिल में वो तेरी सूरत, कब तक बसाये रखूँ
View Full